Giridih News: अपराधियों ने इंटेक वेल के ट्रांसफॉर्मर को फिर बनाया निशाना

Giridih News: अपराधियों ने शनिवार की रात एक बार फिर बराकर नदी स्थित इंटेक बेल के ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया. शनिवार रात लगभग दस बजे विद्युत आपूर्ति बाधित कर ट्रांसफॉर्मर के कीमती पार्ट्स चुराने की योजना बनायी. बिजली कटते ही कर्मचारी सतर्क हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:10 PM

कर्मचारियों ने पूरे गांव में बिजली व इंटेक बेल में अंधेरा देखा तो ट्रांसफॉर्मर की ओर हल्ला करते दौड़े. कर्मचारियों को आते देख अपराधी भाग खड़े हुए. हालांकि, कीमती पार्ट्स चुराने के उद्देश्य से अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर का तेल गिरा दिया था. कर्मचारियों ने घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अपराधी अंधेरे का लाभ लेकर भाग खड़े हुए. मालूम रहे कि सात-आठ की दिसंबर की रात भी अपराधियों ने इंटेक वेल के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया था. अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर से कीमती पार्ट्स चोरी कर ले गये थे. इधर, ट्रांसफॉर्मर का तेल बहने से विद्युत व जलापूर्ति तक बाधित हो गयी है. जलापूर्ति बाधित होने से एक बार फिर चिरकी व मधुबनवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version