अपराधियों ने कर्मियों के साथ की मारपीट, मोबाइल की छिनतई
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में मंगलवार की रात अपराधियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान सीसीएल कर्मियों को निशाना बनाते हुए मोबाइल व नगदी की छिनतई की गयी. घटना लगभग ढ़ाई बजे रात की है. इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने बताया कि 20-25 की संख्या में आये अपराधियों […]
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में मंगलवार की रात अपराधियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान सीसीएल कर्मियों को निशाना बनाते हुए मोबाइल व नगदी की छिनतई की गयी. घटना लगभग ढ़ाई बजे रात की है. इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने बताया कि 20-25 की संख्या में आये अपराधियों ने कबरीबाद माइंस में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट की.
उन कर्मियों से तीन मोबाइल व कुछ नगदी की छिनतई की. यहां के बाद अपराधियों ने सीसीएल स्टोर व वर्कशॉप पर धावा बोला. इस घटना की सूचना सुरक्षा विभाग को मिलते ही तुरंत मुफस्सिल थाना को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद मुफस्सिल थाना एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने अपराधियों को खदेड़ा. श्री दास ने बताया कि पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के बाद अपराधी चिलगा की ओर भाग गये. उन्होंने बताया कि इस बाबत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा रही है.