13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी के इशारे पर अपराधियों ने किया कार को क्षतिग्रस्त

जमीन कारोबारी के इशारे पर जहां दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है वहीं अपराधियों ने रविवार की देर रात को विवादित जमीन के प्लॉट के पास खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

जिले में जमीन का विवाद का लगातार बढ़ रहा मामला, दूसरे जिले व राज्य के अपराधियों की ली जा रही मदद

संवाददाता, गिरिडीह

जमीन कारोबारी के इशारे पर जहां दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है वहीं अपराधियों ने रविवार की देर रात को विवादित जमीन के प्लॉट के पास खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्शीडीह रोड मुहल्ला में स्थित उस जमीन के प्लॉट पर पिछले कुछ दिनों से विवाद हो गया है, जिसमें जमीन का एग्रीमेंट करने के बाद दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दी गयी है. इस विवादित प्लॉट पर पहले भी लूटपाट और कार के शीशे को तोड़ने की घटना घट चुकी है. रविवार को भी देर रात उसी स्थल पर खड़ी ब्रेजा कार को अपराधियों ने जमीन कारोबारी के इशारे पर क्षतिग्रस्त कर दिया है. कोर्ट रोड निवासी बबली राय ने इस संबंध में गिरिडीह नगर थाना में एक आवेदन भी दिया है. बबली राय ने कहा है कि एक मामला पूर्व में भी रामदेव सिंह एवं आशीष केडिया के विरुद्ध दर्ज कराया गया है और उन्हीं लोगों ने पुन : मेरी ब्रेजा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इधर, नगर थाना के प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जायेगी. कहा कि इस मामले में जो लोग दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.

अपराधियों की धर-पकड़ को ले चला सर्च अभियान

गिरिडीह.

जमीन के कारोबारियों के इशारे पर अपराधियों के गिरिडीह पहुंचने की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोङ में आ गयी है. पुलिस ने अपराधियों के छिपने के तमाम स्थलों में सर्च अभियान चला रखा है. सोमवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद से होटलों और धर्मशालाओं में भी सर्च अभियान चलाया गया. इधर सूत्रों ने बताया कि अपराधियों को भी पुलिस की सतर्कता की जानकारी मिल गयी है. धनबाद से आये पांडेय गिरोह के सदस्य वापस लौट गये हैं, जबकि बड़हिया से आये अपराधियों ने अन्यत्र शरण ले रखी है. इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि कई होटलों और धर्मशालाओं में सोमवार को छापेमारी की गयी है. कहा कि अपराध करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. कहा कि सोमवार की रात में भी सर्च अभियान चलाया जायेगा.

यथा स्थिति बहाल रखने के आदेश के बाद भी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य जारी

गिरिडीह.

गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया मौजा में स्थित एक जमीन पर एसडीओ द्वारा यथास्थिति बहाल रखने के आदेश के बाद भी पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में जमीन के रैयत ने थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है. बावजूद भू-माफियाओं के द्वारा दिन में काम रोक कर देर रात में काम किया जाता है. आवेदक रंजीत कुमार लाल ने बताया कि गांडेय अंचल के गिरनिया में स्थित खाता नंबर 6, प्लॉट नंबर 523 रकवा 80 डिसमिल उनके दखल कब्जा में है और उन्होंने बाउंड्री भी कर रखा है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा घर का अवैध निर्माण किया जा रहा है. इस बाबत वर्ष 2019 में उन्होंने एक लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को दिया था. इस आवेदन के आलोक में गांडेय के थाना प्रभारी को स्थल जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी और कहा गया था कि तब-तक के लिए शांति व्यवस्था कायम रखते हुए यथास्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करें. उस वक्त भी पुलिस ने स्थल जांच कर रिपोर्ट नहीं सौंपी थी.

पुन: स्टेट्स को बहाल रखने का पुलिस को निर्देश

रंजीत लाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जब उन्हें गिरनिया के उक्त जमीन पर निर्माण शुरू करने की जानकारी मिली तो उन्होंने गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया. इस आवेदन पर 7 जून 2024 को पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार स्टेट्स को बहाल रखें. इसके बाद पुलिस उक्त जमीन पर पहुंची लेकिन दिन में निर्माण कार्य तो बंद कर दिया गया और रात में पुन: निर्माण किया जा रहा है. इस बात की भी जानकारी गिरिडीह के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी है. उन्होंने गांडेय थाना को 10 जून 2024 को पुन: निर्देश दिया कि वर्णित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को कार्रवाई से अवगत कराना सुनिश्चित करें. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस को सूचना देने के बाद भी उक्त जमीन पर निर्माण कार्य जारी है. इस बाबत गांडेय के थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि अभी तक उक्त जमीन पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा नहीं लगाया गया है और पुराना आदेश पर वे कैसे काम रोकेंगें. कहा कि इस मामले में नया कोई आदेश मिलता है तो उसपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें