पहली सोमवारी को झारखंड धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जलार्पण को ले लगा रहा तांता
सुबे के प्रसिद्ध बाबा नगरी झारखंडधाम में श्रावण माह के पहले दिन व पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां पूजा अर्चना व जलार्पण को तांता लगा रहा. मंदिर का पट्ट खेलते ही सबसे पहले बाबा के वार्षिक पूजा की गयी और भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे.
सुबे के प्रसिद्ध बाबा नगरी झारखंडधाम में श्रावण माह के पहले दिन व पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां पूजा अर्चना व जलार्पण को तांता लगा रहा. मंदिर का पट्ट खेलते ही सबसे पहले बाबा के वार्षिक पूजा की गयी और भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे. बाबा मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को ले भारी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल तैनात की गयी थी.वहीं हीरोडीह थानेदार धर्मेंद्र अग्रवाल बाबा मंदिर गर्भ गृह गेट पर डटे हुए थे. श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना को लेकर पार्वती मंदिर में प्रवेश के लिए लाइन लगा दी गयी. श्रद्धालु शिव गंगा में डुबकी लगा कर बाबा मंदिर के अलावे पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, गणेश मंदिर, सरस्वती मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, सहित यहां के तमाम मंदिरों में पूजा की जा रही थी. इधर सावन की पहली सोमवारी को ले डीएसपी नीरज कुमार, अंचल अधिकारी संजय पांडेय श्रावणी मेले का मुआयना करते दिखे. पूजा सह मेले को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए मंदिर समिति के नरेश पंडा, पंकज पंडा, मनोज पंडा, सुधीर पंडा, नंदकिशोर पंडा, प्रदीप पंडा, त्रिदेवा पंडा, राहुल पंडा, अशोक पंडा समेत कई मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है