मुहर्रम की सातवीं : फातिहा के साथ इमामबाड़ों में खड़े किए गये मोहम्मदिया निशान
मुहर्रम की सातवीं पर कर्बला व इमामबाडों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निशान खडे किये गये. इस दौरान या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा.
रविवार को मुहर्रम की सातवीं के मौके पर कर्बला व इमामबाडों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निशान खडे किये गये. इस दौरान मोहम्मदिया डंकों की आवाज और या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. शहर के मुस्लिम बाजार, हुट्टी बाजार, स्टेशन रोड, कुरैशी मोहल्ला, बरवाडीह, कोलडीहा, भंडारीडीह, पचंबा, बोडो, मोहनपुर समेत विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में फातिहा के बीच मोहम्मदिया निशान खडे किये गये.
मुहर्रम की सातवीं के मौके पर सुबह से ही बरवाडीह कर्बला समेत विभिन्न कर्बला में खिचड़ा व अन्य पकवानों का फातिहा हुआ. इस दौरान मोजाबिर के नेतृत्व में देश व समाज के लिये अमन व चैन की दुआ मांगी गयी. कर्बला में फातिहा के बाद इमामबाड़ों में फातिहा हुआ और मोहम्मदिया निशान खड़ा किया गया. इस दौरान कर्बला मैनेजिंग कमेटी व अखाड़ा कमेटियों की ओर से कर्बला व इमामबाड़ों में सिरनी का वितरण किया. वहीं शाम को मोहम्मदिया निशान के साथ लोगों ने मोजाबिर के नेतृत्व में केला काटने की रस्म अदा की.बरवाडीह कर्बला मैदान में आयोजित फातिहा के सफल आयोजन में कर्बला मैनेजिंग कमेटी के नौशाद अहमद, मोहम्मद अनवर, शाहनवाज अहमद, मोहम्मद तारिक, मोहामद परवेज अंसारी, मो. सरफुद्दीन, असदुल्लाह अजीमी, नसीम अंसारी, मोहम्मद शम्श मोहम्मद एहसान आदि शामिल रहे.
गांडेय में
मुहर्रम की सातवीं को महेशमुंडा समेत विभिन्न कर्बला में फातिहा का आयोजन किया गया. महेशमुंडा स्थित कर्बला में कमेटी के मो रहमान, मो इम्तियाज, मो अनवर, मो शब्बीर, मो कुरबान, मो समशुल, मो इमरान, मो राजा समेत के नेतृत्व में मोजाबिर ने फातिहा पढी गयी. इस दौरान कई मन्नतियों ने बच्चों के बाल हटवाए. इसके साथ ही उन्होंने कई ने मन्नतें भी मांगी. इधर कर्बला में फातिहा के बाद बडकीटांड, पांडेडीह, सितलाटांड, बैदाडीह, लोहारी, गांडेय, मंझिलाडीह, फुलजोरी, पहरीडीह, अहारडीह, गोराडीह, बरमसिया, डोकीडीह, परमाडीह, दलवाडीह, रक्सकुट्टो समेत विभिन्न क्षेत्रों के इमामबाडों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निशान खडे किये गये. इस दौरान मोहम्मदिया डंकों व या अली-या हुसैन सरीखे नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.फातिहा करने कर्बला में उमड़ी लोगों की भीड़
बेंगाबाद. प्रखंड के विभिन्न गांवो में मुहर्रम को लेकर चहल पहल बढ़ गई है. रविवार को सातवीं पर फातिहा करने विभिन्न कर्बला में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. मौलाना की मौजूदगी में फातिहा पढ़ी गई. इसके पूर्व सभी इमामबाड़ों में हुसैनी निशान भी गाड़ा गया. वहीं मन्नत पूरी होने वाले लोगों ने कुर्बानी दी. बेंगाबाद के कर्णपुरा कर्बला में सर्वाधिक भीड़ व चहल-पहल देखी गई. यहां लोग अपने-अपने घरों से पकवान तैयार कर पहुंचे और फातिहा में जुट गए. त्योहार को लेकर महिला पुरुष व बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वहीं घुठिया, फिटकोरिया, खंडोली, मुंडहरी, बरियारपुर, नावाडीह , तेलोनारी, लुप्पी सहित अन्य गांवो में लोग त्योहार में जुटे रहे. मुखिया मो शमीम, मो सदिक अंसारी, मो बारीक अंसारी, पांचू मियां सहित कई लोगों ने बताया कि त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है