गावां. गावां पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत दर्जनों सीएससी संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया. सीएससी जिला प्रबंधक पप्पू कुमार एवं यूआईडी रांची प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन कर्मयोगी’ में सीएससी संचालकों के अतिरिक्त अन्य विभागीय कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मिशन कर्मयोगी के तहत प्रतिभागियों को अपने समुदाय एवं कार्य क्षेत्र में लोगों की अधिकतम स्वीकार्यता प्राप्त करने तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर सेवा भाव के तहत कार्य संचालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है. इससे जहां प्रतिभागियों की कार्य क्षमता सुधरेगी, वहीं उन्हें अपने कार्यों में अधिकतम लाभ के साथ-साथ आत्म संतुष्टि भी हासिल होगी. इस दौरान संचालकों को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों के बीच एक कड़ी का काम करने का आग्रह किया. इसका मकसद ग्रामीणों को डिजिटल पंचायत की सुविधा का अधिकाधिक लाभ दिलाना है. प्रतिभागियों को अपने कर्म के प्रति समर्पित होकर वास्तविक रूप से कर्मयोगी बनाना ही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर प्रज्ञा केंद्र के दर्जनों संचालक मौजूद थे.
सीएससी संचालकों को मिला कर्मयोगी का प्रशिक्षण
गावां पंचायत भवन के सभागार में शुक्रवार को मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत दर्जनों सीएससी संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement