गिरिडीह : गिरिडीह जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पकड़ा है, जो साइबर ठगी में शामिल था. आरोपी मो सलाकत अंसारी को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से दबोचा गया. शनिवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से पकड़ाये 10 अपराधियों में एक यह भी शामिल था. सलाकत की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि साइबर अपराध में किस तरह से ग्राहक सेवा केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र के जरिये बैंक खातों से उड़ायी गयी राशि के बारे में पता किया है. सलाकत अंसारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग किस तकनीक के जरिये बैंक ग्राहकों के खाते से राशि उड़ाते थे. सलाकत अपने केंद्र पर बैंक के खाते से राशि उड़ाकर किसी ग्रामीण के खाते में ट्रांसफर कर देता था. वह राशि ग्रामीण खाताधारक को कमीशन का भुगतान कर वसूल लेता था.
मो सलाकत अंसारी का अहिल्यापुर में ग्राहक सेवा केंद्र है. उसने कई ग्रामीणों को कमीशन देकर इस गोरखधंधे में शामिल कर लिया था. पुलिस ऐसे लोगों को भी पकड़ने के लिए जाल बिछा रखी है. साइबर डीएसपी संदीप समदर्शी ने बताया कि साइबर अपराध में ग्राहक सेवा केंद्र के इस्तेमाल का मामला सामने आया है. जांच चल रही है.
सट्टेबाजी में लगाता था साइबर अपराध का पैसा : साइबर अपराध का पैसा सट्टेबाजी में भी लगाया जाता था. यह खुलासा दिलीप गोस्वामी की गिरफ्तारी से हुआ है. अकेले दिलीप गोस्वामी ने 10-15 लाख रुपये सट्टेबाजी में लगा रखा था. यह सारी रकम वह सट्टे में हार गया और उस पर लगभग दो लाख रुपये का कर्ज भी चढ़ गया. पुलिस पूछताछ में दिलीप गोस्वामी ने उस सट्टेबाज के नाम का भी खुलासा किया है, जिसके माध्यम से यह राशि लगायी जाती थी. डीएसपी श्री समदर्शी ने बताया कि पुलिस उस सट्टेबाज की तलाश में जुट गयी है.