बेंगाबाद से 4 मोबाईल फोन के साथ 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime News Jharkhand: गिरिडीह जिले की पुलिस ने 3 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. ये लोग गर्भवती महिलाओं से ठगी किया करते थे.

By Mithilesh Jha | January 30, 2025 2:44 PM
an image

Cyber Crime News Jharkhand: गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाईल फोन बरामद किये हैं. साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर और एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद हो जाने का डर दिखाकर उनसे वसूली और ठगी कर रहे थे. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार (30 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी.

प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी को मिली साइबर ठगी की जानकारी

गिरिडीह के पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव से ये साइबर क्रिमिनल्स लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा

एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में बनी इस टीम ने बेंगाबाद के फुरसोडीह में छापेमारी कर ठगी का प्रयास कर रहे तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल्स के नाम अदाकत अंसारी, समीर अंसारी और शमसूद अंसारी हैं.

इसे भी पढ़ें

30 जनवरी को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां जानें

मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के यूसुफ ने किया ये खेल

एमएस धोनी समेत झारखंड में कितने लोग साल में एक करोड़ या उससे अधिक कमाते हैं?

झारखंड के तापमान में उछाल, लोगों को ठंड से मिली राहत, जानें कैसा है मौसम

Exit mobile version