बिरनी थाना अंतर्गत सिमराढाब निवासी सत्यनारायण साव बुधवार दोपहर साइबर अपराधी के ठगी के शिकार हो गये. श्री साव के खाते से 86 हजार 156 रुपये साइबर अपराधी ने ठग लिया. श्री साव के मोबाइल पर मैसेज आने पर घटना की जानकारी मिली. उन्होंने घटना की सूचना साइबर पुलिस को मौखिक रूप से दी है. गुरुवार को गिरिडीह साइबर थाना पहुंचकर आवेदन देंगे. बताया कि मोबाइल नंबर 9942636017 से उनके मोबाइल पर एक बजकर तीन मिनट पर फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपकी पुत्री के स्कूल से बोल रहे हैं. पुत्री का बैंक खाता दें, उसमें 8200 सौ रुपये जायेगा. इसके बाद फिर कहा कि पीएम किसान योजना से बोल रहे हैं. राशि आपके खाते में जायेगा. अपना खाता नंबर दें. साइबर ठगी करने वाले से कहा कि पुत्री को फोन दे आये हैं, उसे बता दीजिये. नाबालिग पुत्री से कहा कि ओटीपी नंबर जायेगा उसे क्लिक कर देना. इसके बाद खाता में राशि चली जायेगी. फोन काटते ही दो बार में 80 हजार 25959 रुपये कुल 86 हजार 156 रुपये निकासी होने की मैसेज आया. इसके बाद उन्होंने साइबर ठगी के नंबर पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है