Cyber Fraud: बैंक अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले तीन अपराधी बेंगाबाद से गिरफ्तार

Cyber Fraud: साइबर थाना पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:54 PM

शुक्रवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने बरवाडीह पुराना पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ निवासी साहिल अंसारी, नजमुल अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री गांव निवासी प्रमोद यादव है.

इनके पास से चार मोबाइल, सात सिम कार्ड और एक बाइक जब्त की गयी है. डीएसपी ने बताया कि एसपी डॉ विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना के खंडोली मोड़ के समीप कुछ साइबर अपराधी क्राइम की योजना बना रहे हैं.

तुरंत डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने खंडोली मोड़ के समीप के जंगल में छापेमारी की. भागने के क्रम में तीन अपराधी दबोच लिये गये.

केवाइसी अपडेट के नाम पर करते थे ठगी :

आबिद खान ने बताया कि जब तीनों अपराधियों को साइबर थाना लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि वे पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बनकर अनजान लोगों को फोन करते और बैंक खाते का केवाइसी अपडेट करने से संबंधित कॉल करते थे.

डिटेल्स प्राप्त होने पर आसानी से लोगों के खाते से हजारों-लाखों रुपये की निकासी कर लेते थे. इतना ही नहीं, कोरोना का टीका लगाने के एवज में सरकार से 10 हजार रुपये दिलाने का लालच देकर भी ठगी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version