फर्जी लिंक साझा कर साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 43 हजार रुपये

पीएम किसान पंजीकरण का फर्जी लिंक भेजकर साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से 42 हजार 997 रुपये उड़ा लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:12 PM

बेंगाबाद. पीएम किसान पंजीकरण का फर्जी लिंक भेजकर साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से 42 हजार 997 रुपये उड़ा लिये. वहीं किसान का मोबाइल नंबर हैक करते हुए उसके कई वाट्सएप ग्रुप में उसी फर्जी लिंक को साझा कर दिया ताकि लोग भरोसा कर उसे खोलने की कोशिश करें और आसानी से खाते में जमा राशि को टपाया जा सके.ठगी का शिकार हुए किसान ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस से आवश्यक पहल की मांग की है. कर्णपुरा गांव के किसान संतोष कुमार हजाम का कहना है कि सोमवार को उनके मोबाइल के वाट्सएप में पीएम किसान पंजीकरण का एक लिंक आया. लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया. इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब मंगलवार की सुबह नौ बजे उसके खाते से 42997 रुपये कटने का मैसेज आया. वहीं गांव के कई ग्रुपों में उनके नंबर से उक्त लिंक को शेयर कर दी गई. तब जाकर उसे साइबर अपराधियों का शिकार होने की बात समझ में आई. परेशान होकर वे गिरिडीह साइबर थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version