Giridih News :बुढ़वा आहर का मेड़ टूटा, कई घरों में घुसा पानी

Giridih News : देवरी थाना क्षेत्र के सांखो स्थित बुढ़वा आहर का मेढ़ टूट जाने से कई घरों में पानी प्रवेश हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:40 AM

देवरी.

देवरी थाना क्षेत्र के सांखो स्थित बुढ़वा आहर का मेढ़ टूट जाने से कई घरों में पानी प्रवेश हो गया. घरों में पानी घुसने के बाद बुजुर्गों को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. गांव के निरंजन राय, वीरेंद्र राय, त्रिभुवन राय, अरुण राय, किशोर राय समेत अन्य लोगों के घरों में पानी प्रवेश हो गया. अचानक घरों में पानी प्रवेश होने के अफरातफरी मच गयी. इस घटना में निरंजन राय के घर में रखे गेंहू 2 क्विंटल, चावल 1 क्विंटल, सरसों 2 क्विंटल, बीरेंद्र राय के घर मे रखे गेहूं 2 क्विंटल, चावल 2 क्विंटल, सरसों 2 क्विंटल, त्रिभुवन राय के घर में रखे चावल 1 क्विंटल, गेंहू 1 क्विंटल, सरसों 1 क्विंटल, अरुण राय के घर में रखे चावल 1 क्विंटल, 1 क्विंटल व सरसों 1 क्विंटक पानी में बर्बाद हो गया. बताते चलें कि इसी वर्ष जिला परिषद योजना मद करीब 18 लाख की लागत से आहर का जीर्णोद्धार किया गया था. इधर ग्रामीणों ने संवेदक के द्वारा कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. बताया कि संवेदक के द्वारा आहार के मेए़ को बांधने के लिए आहार से निकाले मिट्टी को मेड़ में देने के बजाय मिट्टी को बेचने का काम किया है. आहर के मेड़ को जैसे – तैसे बांध दिया. ग्रामीणों ने आहार के पश्चिमी छोर पर कल्वर्ट या छिलका बना कर पानी निकासी करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version