Dandiya festival: बरनवाल महिला समिति की डांडिया महोत्सव में झूमीं महिलाएं

Dandiya festival: नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना व वह दुर्गा स्तुति से हुई. समिति के पदाधिकारी के अलावा युवतियों व बच्चियों ने भजनों के अलावा पारंपरिक गीतों पर जमकर डांडिया खेली और गरबा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:45 PM

नवरात्रि के मौके पर सोमवार की शाम को बरनवाल महिला समिति ने बरमसिया स्थित बरनवाल सेवा सदन में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया. अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष ललिता बरनवाल ने की. शुरुआत मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष सुषमा सुमन व समिति की सभी पदाधिकारी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर देश और समाज की तरक्की की कामना की. इसके बाद महाराज अहिबरन जी के समक्ष दीप प्रज्लिवत कर माल्यार्पण किया गया. नृत्य की शुरुआत गणेश वंदना व वह दुर्गा स्तुति से हुई. समिति के पदाधिकारी के अलावा युवतियों व बच्चियों ने भजनों के अलावा पारंपरिक गीतों पर जमकर डांडिया खेली और गरबा किया. सफल बनाने में सचिव सीमा बरनवाल, संरक्षक सरिता बरनवाल, कोषाध्यक्ष रेणू बरनवाल, सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवाल, रंजीता बरनवाल, नीलू बरनवाल, रीता बरनवाल, कविता देवी, रितु बरनवाल, नीलम बरनवाल, निशा बरनवाल, सुनीता बरनवाल, कविता कुमारी, संध्या बरनवाल, बबीता बरनवाल, रिंकी बरनवाल आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version