तिसरी कृषि फॉर्म की जमीन का डीएओ ने लिया जायजा

जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तिसरी स्थित कृषि फॉर्म की जमीन का जायजा लिया. साथ में कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी सहित तिसरी के राजकुमार उर्फ राजू शर्मा, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:34 PM

तिसरी. जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तिसरी स्थित कृषि फॉर्म की जमीन का जायजा लिया. साथ में कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी सहित तिसरी के राजकुमार उर्फ राजू शर्मा, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे. बता दें कि राजू शर्मा ने पिछले दिनों रांची हाइकोर्ट में तिसरी स्थित कृषि फॉर्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में अर्जी दाखिल की थी. इसकी सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने डीसी को उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था. इस आलोक में उपायुक्त के आदेश पर डीएओ पहले तिसरी अंचल कार्यालय पहुंचे. सीओ ने उन्हें कृषि फॉर्म की जमीन का नक्शा सौं. इसके बाद उन्होंने कृषि फॉर्म की जमीन का जायजा लिया. हालांकि, इस दौरान जमीन की मापी नहीं हो सकी. डीएओ श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि तिसरी में 25 एकड़ कृषि फॉर्म की जमीन है. इसमें बहुत पहले कृषि का कार्य और तालाब में मछली पालन किया जाता था. लेकिन, पिछले 15 सालों से कृषि विभाग के कोई कर्मी तिसरी में पदस्थापित नहीं है. इसके कारण कृषि का कार्य नहीं हो रहा है. कहा इधर कृषि फॉर्म की जमीन का अतिक्रमण करने की शिकायत उपायुक्त को शिकायत मिली थी. उपायुक्त के आदेश पर उक्त जमीन का निरीक्षण किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version