Giridih News :हाफिज-ए-कुरान बनने पर की गयी दस्तारबंदी
Giridih News :मोती मोहल्ला में दस्तरबंदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मोती मोहल्ला निवासी मो समसुद्दीन अंसारी के बेटे मो इमरान रजा गौसी के हाफिज-ए-कुरान बनने पर कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी दस्तारबंदी की गयी. मौके पर हाफिज सनव्वर, मुफ्ती नुरूल होदा मिस्बाही, मौलाना गुलाम सरवर, मौलाना नाजिरूल कादरी आदि मौजूद थे. इस दौरान मोहल्ले में जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों के बीच कुरान की शिक्षा पर प्रकाश डाला गया. मोती मोहल्ला के इमाम मुफ्ती नुरूल होदा मिस्बाही ने कहा कि हाफिज-ए-कुरान बनने पर दस्तारबंदी एक महत्वपूर्ण समारोह है जो कुरान को कंठस्थ करने वाले व्यक्ति के सम्मान में आयोजित किया जाता है. इस समारोह में व्यक्ति के सिर पर दस्तार या पगड़ी बांधी जाती है और उसे सम्मानित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है