गिरिडीह. पचंबा थानांतर्गत चैताडीह में गुरुवार को दंपती में लगातार हो रहे विवाद के बाद पत्नी ने बगल की दुकान से लाया पेट्रोल खुद पर छिड़क कर आग लगा ली. बेटी को आग लगाते देख बचाने गयी मां भी आग की चपेट में आ गयी और दोनों बुरी तरह से झुलस गयीं. घटना गुरुवार की शाम की है. घायलों में रोशन खातून (25) और इसकी मां जमीरा खातून (58) शामिल हैं. दोनों शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत हैं. घटना की पूरी जानकारी रोशन के भाई जाहिर अंसारी ने दी. उसने बताया कि रोशन खातून और इसके पति खजमीद्दीन खान के बीच हमेशा विवाद होता रहा है. खजमीद्दीन अपनी ससुराल में रहता है. गुरुवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया, तो रोशन ने खुद को आग लगा ली. बेटी को आग लगाती देख उसकी मां जमीरा खातून दौड़ कर पहुंची और बेटी को बचाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान दोनों बुरी तरह से झुलस गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. यहां दोनों इलाजरत हैं. रोशन के भाई ने पचंबा थाना में लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है