डीएवी ग्रुप ने पीएम केयर फंड में दिये पांच करोड़ रुपये

धनबाद : डीएवी ग्रुप ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में पांच करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. इस पैसे को देश भर के डीएवी पब्लिक स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर एकत्र किया था. यह राशि डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री पूनम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 5:03 AM

धनबाद : डीएवी ग्रुप ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में पांच करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. इस पैसे को देश भर के डीएवी पब्लिक स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर एकत्र किया था. यह राशि डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी के आग्रह पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दिया था.

यह जानकारी धनबाद जोन के एआरओ एके पांडे ने दी है.100 परिवारों के बीच बांटा राशन-डीएवी पब्लिक कोयला नगर के शिक्षक पवन कुमार पांडे व धनबाद पुलिस के जवानों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 100 परिवारों के बीच रविवार को राशन वितरित किया.

इन प्रभावित परिवार धोखरा स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रखा गया है. यह सभी बंगाल के रहने वाले हैं, जो लॉकडाउन के दौरान धनबाद में फंस गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्रभारी प्राचार्य आरके सिंह, एएसआइ एसके दूबे, सुभाष चंद्र पटेल, नीरज सिंह, राजन शर्मा, राजेश अग्रवाल अशोक यादव, मंतोष यादव, किशोर कुमार, पंकज ओझा का सक्रिय योगदान रहा.

100 परिवारों के बीच बांटा राशन- फोटो —डीएवी पब्लिक कोयला नगर के शिक्षक पवन कुमार पांडे व धनबाद पुलिस के जवानों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 100 परिवारों के बीच रविवार को राशन वितरित किया. इन प्रभावित परिवार धोखरा स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में रखा गया है. यह सभी बंगाल के रहने वाले हैं, जो लॉकडाउन के दौरान धनबाद में फंस गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्रभारी प्राचार्य आरके सिंह, एएसआइ एसके दूबे, सुभाष चंद्र पटेल, नीरज सिंह, राजन शर्मा, राजेश अग्रवाल अशोक यादव, मंतोष यादव, किशोर कुमार, पंकज ओझा का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version