Giridih News:डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पवन पैंथर ने जीता उद्घाटन मैच

Giridih News:पुलिस लाइन ग्राउंड में आरएनपीएल क्लब के बैनर तले डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सुभाष ग्रुप ऑफ इंटीट्यूट के संजय सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऋषि सलूजा, रवि राज टेलीकॉम के मोहन तुरी, होटल निखर के साहिल कुमार व आरएनपीएल के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:46 PM
an image

पुलिस लाइन ग्राउंड में आरएनपीएल क्लब के बैनर तले डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि सुभाष ग्रुप ऑफ इंटीट्यूट के संजय सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऋषि सलूजा, रवि राज टेलीकॉम के मोहन तुरी, होटल निखर के साहिल कुमार व आरएनपीएल के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद आरएनपीएल क्लब के सदस्यों खिलाड़ियों ने बसंत कुमार और रूमी कुमार को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है. पहला मैच पवन पैंथर व मोहन बगान के बीच हुआ. पवन पैंथर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खो कर 116 बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहन बगान की टीम सिर्फ 75 रन ही बना सकी. 26 रन बनाने व दो विकेट लेने पर निराला कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. अंपायर मेराज खान व प्रकाश कुमार तथा स्कोरर के रूप में बादल सिंह थे. दूसरा मैच राधा मार्बल बनाम एमसीसी के बीच हुआ. राधा मार्बल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एमसीसी ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 102 रन बनाये. राधा मार्बल की टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी. एमसीसी ने 15 रनों मैच से जीता. प्लेयर ऑफ द मैच फराज रहे. अंपायर प्रेम चौरसिया व मीनू सिंह तथा स्कोरर बादल सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version