17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण से जुड़ी कमेटियों की शिथिलता पर डीसी नाराज, शो-कॉज

पचंबा के एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है.

गिरिडीह. पचंबा के एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में शिथिलता बरतने वाले बाल संरक्षण से जुड़ी उन सभी समितियों को शो-कॉज करने का निर्णय लिया गया है, जिसने पीड़ित बच्ची के मेडिकल जांच से लेकर कोर्ट में पेशी के दौरान तक शिथिलता बरती है. बता दें कि वात्सल्य मिशन के तहत गिरिडीह जिले में भी डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड आदि का गठन किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि बच्चों को न्याय दिलाने और उनके अधिकार के संरक्षण के लिए इन कमेटियों को पहल करनी चाहिये थी. लेकिन, विभिन्न स्रोतों से उन्हें जानकारी मिली कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद इन कमेटियों में पदस्थापित कर्मचारियों व अधिकारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. कहा कि एक सभ्य समाज के लिए बच्चे धरोहर हैं और इनके अधिकार, विकास और संरक्षण की जिम्मेदारी सभी पर बनती है. ऐसे में सरकार के स्तर से गठित कमेटियों के पदाधिकारियों की लापरवाही दंडनीय है. श्री लकड़ा ने कहा कि सभी कमेटियों के पदाधिकारियों से शो-कॉज किया जायेगा कि उन्होंने दुष्कर्म की घटना के बाद किस तरह का कदम उठाया है. कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.

दोषी लोगों को चिह्नित कर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेश शक्ति

इधर बाल अधिकार एक्टिविस्ट और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सुरेश शक्ति ने कहा कि छह साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत का इंसाफ सिर्फ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दिये जाने तक सीमित नहीं है. बल्कि, इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई और स्कूल में आंतरिक वातावरण चाइल्ड फ्रेंडली सुनिश्चित करना भी है. कहा कि शिक्षा विभाग को भी पूरे मामले की भी जांच करनी चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल का संचालन किया जा रहा था. स्कूल का आंतरिक वातावरण चाइल्ड फ्रेंडली है या नहीं और बच्चों की सुरक्षा की किस तरह की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी स्कूल में ऐसी दर्दनाक घटना की पुनरावृति ना हो, इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन पर है. इस मामले में दोषी लोगों को चिन्हित कर प्रशासन कार्रवाई करे.

अवकाश के बाद पीड़ित बच्ची का न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज हुआ बयान

इधर, मामले में शनिवार को 164 के तहत बच्ची बयान दर्ज कर लिया गया. द्वितीय शनिवार होने के कारण कोर्ट बंद था, लेकिन शाम में न्यायिक दंडाधिकारी ने पीड़ित बच्ची का बयान मां की उपस्थिति में दर्ज किया. बता दें कि दस अप्रैल को पचंबा के एक प्राइवेट स्कूल के शौचालय में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पीड़िता की पहचान पर 21 वर्षीय सुमित कुमार राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पीड़िता का बयान नहीं हो पा रहा था. अंतत: शनिवार को मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी हुई और न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पीड़ित बच्ची और उसकी मां को पेश किया गया. मां की उपस्थिति में न्यायिक दंडाधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें