डीसी ने मतदाता जागरूकता को ले चार जागरूकता रथ को किया रवाना
समाहरणालय परिसर से शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने चार जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने चार जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित की गयी है. साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. वाहन धनवार, बगोदर, जमुआ व गांडेय विधानसभा में मतदाताओं को जागरूक करेंगे. कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 25 मई है. डीइओ ने जिले वासियों से 20 व 25 मई को निश्चित रूप से होने वाले मतदान में भाग लें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधा मिलेगी. सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है