28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: डीसी ने की जिला पर्यावरण समिति की बैठक, दिये जरूरी निर्देश

Giridih News: इसके अलावा बैठक में उसरी नदी के संरक्षण तथा पर्यावरण समिति के उद्देश्य व कार्यों के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही जिले में हो रही अवैध बालू खनन, डंपिंग, स्टोन माइंस व क्रशर के संचालन की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी सह जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की. बैठक में डीसी द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के उचित अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके अलावा बैठक में उसरी नदी के संरक्षण तथा पर्यावरण समिति के उद्देश्य व कार्यों के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही जिले में हो रही अवैध बालू खनन, डंपिंग, स्टोन माइंस व क्रशर के संचालन की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने उसरी नदी के सफाई और संरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उपलब्ध कराए गए सीएसआर फंड के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारी को जिला अंतर्गत सभी कारखानों में ईएसपी (इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर) मशीन इंस्टॉल करने के संबंध में उचित निर्देश दिए गए. इसके अलावा डीसी ने शहर के गंदे नालों की उचित साफ सफाई तथा गंदे नालों की पानी को फिल्टर करने के उपरांत ही नदी में प्रवाहित करने के निर्देश दिए. साथ ही समय-समय पर जिला अंतर्गत संचालित कारखानों से निकलने वाले धुआं, अपशिष्ठों का निष्पादन, दूषित जल का बहाव, प्रदूषण नियंत्रण के मानक आदि सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स संबंधी डिस्प्ले स्क्रीन लगाने के संबंध में अनुरोध किया गया. साथ ही औद्योगिक परिसर में मानक क्षेत्र में पौधारोपण करने का निर्देश दिया गया. अस्पतालों, रेस्तरां, होटल में प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों संबंधी अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला खनन पदाधिकारी, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, महाप्रबंधक, सीसीएल, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण, कारखाना निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, जिला योजना पदाधिकारी आदि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें