डीसी ने की पोलिंग पार्टियों के साथ बैठक
डीसी ने की पोलिंग पार्टियों के साथ बैठक
गिरिडीह. लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी के पी-टू डिस्पैच एवं पी प्लस वन आगमन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के पी-टू डिस्पैच एवं पी- प्लस वन आगमन की समीक्षा कर संबंधित प्रतिवेदन सभी एसडीओ को जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर निर्वाचन आयोग के मापदंडों के तहत हो रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की सूक्ष्मता से जानकारी ली गयी. इसके साथ ही डीसी ने क्रिटिकल और वलनरेबल बूथों के चिह्नितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया. डीसी श्री लकड़ा ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानकों के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे.