18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को ले डीसी ने की बैठक

शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान), हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग और पीएम एबीएचआईएम, लेप्रोसी केस डिटेक्शन आदि के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.

शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान), हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग और पीएम एबीएचआईएम, लेप्रोसी केस डिटेक्शन आदि के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीसी ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे. मौके पर सिविल सर्जन ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी. बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीसी ने वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने 15वें वित्त आयोग ल पीएम अबीएचआईएम की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, डीपीएम एनएचएम, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, यूनिसेफ/डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें