डीसी ने किया आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी के मिना जेनरल अस्पताल, एएनएम हॉस्टल व बदडीहा स्कूल को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिह्नित किया है. शनिवार को डीसी व एसपी ने तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और कई अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. […]
गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी के मिना जेनरल अस्पताल, एएनएम हॉस्टल व बदडीहा स्कूल को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिह्नित किया है. शनिवार को डीसी व एसपी ने तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और कई अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. डीसी ने कहा कि जांचोंपरांत अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो ऐसे मरीजों को इन आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा. उन्होंने आइसोलेशन सेंटर में व्यक्तियों की जांच व उपचार के लिए उपलब्ध बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली.
साथ ही कहा कि आइसोलेशन सेंटर में कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी तथा चिकित्सक पांच दिन ड्यूटी करेंगे एवं पांच दिन के बाद 14 दिन सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे. इस दौरान चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों की दूसरी टीम के सदस्य पांच दिन कार्य करने के पश्चात सेल्फ क्वारंटाइन में जायेंगे. इसी प्रकार यह रोस्टर चलता रहेगा. इसके बाद डीसी ने डुमरी कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस विद्यालय को क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है. डीसी ने लोगों को भोजन सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वारंटाइन में साफ सफाई के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखेंगे.
अलर्ट मोड में काम करें पुलिस पदाधिकारी : एसपी एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी अलर्ट मोड में काम करें. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य को गति देने व अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी. ये थे मौजूद :मौके पर एसडीओ प्रेमलता मुर्मू, सिविल सर्जन डाॅ. अवधेश कुमार सिन्हा व डाॅ. सिद्धार्थ सान्याल, डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ रविभूषण प्रसाद, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, मिना जेनरल अस्पताल के निदेशक आलम मोहसिन आदि उपस्थित थे.