डीसी ने लिया सरकारी सुविधाओं का जायजा

पीरटांड़ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पीरटांड़ में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के साथ एक बैठक की. साथ ही डीसी ने मधुबन, चिरकी, खरपोका व हरलाडीह का दौरा किया. मधुबन के बिरनगड्डा स्कूल में संचालित […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 5:40 AM

पीरटांड़ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पीरटांड़ में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के साथ एक बैठक की. साथ ही डीसी ने मधुबन, चिरकी, खरपोका व हरलाडीह का दौरा किया. मधुबन के बिरनगड्डा स्कूल में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन तथा चिरकी व खरपोका में क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ हरलाडीह में मुख्यमंत्री दीदी किचन के स्टोर रूम का जायजा लिया. महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने सभी समय भोजन तैयार रखने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू, जेएसएलपीएस प्रबंधक उदय चौधरी, अंचल निरीक्षक रामनरेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version