गांडेय.
गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा रविवार को गांडेय पहुंचे. प्रखंड कार्यालय में उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारी व कर्मियों को कई निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होते ही विकासात्मक योजनाओं का पर्यवेक्षण को लेकर रविवार को जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय को खुला रखने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर सुबह से दूरभाष से मॉनीटरिंग की जा रही थी. कहा कि मनरेगा के वैसे योजना जिनका प्रगति बेहतर नहीं है, उस पर कार्य किया जा रहा है. अबुआ आवास में पहली किस्त व दूसरी किस्त का भुगतान किया जा रहा है. इसके लिए लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना है. इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है. साथ ही आचार संहिता के दौरान ग्राम सभा नहीं हुई थी. अब ग्राम सभा हो रही है. ग्राम सभा में हर घर नल जल योजना में गांवों का सर्टिफिकेशन किया जाना है. अंचल कार्यालयों में भी एमसीसी के कार्यकाल व व्यस्तता के कारण जो भी म्यूटेशन के मामले का निष्पादन नहीं हो पाया था उसके निष्पादन के लिए जिला स्तर पर बैठक कर निर्देश दिया गया है. मौके पर बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ रजनीश कुमार, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू आदि मौजूद थे.अबुआ आवास योजना को गति देने में जुटा प्रशासन
गांडेय.
अबुआ आवास योजना के तहत दूसरी किस्त निर्गत करने के पूर्व आवश्यक कागजात जमा करने की प्रकिया तेज हो गयी है. इस निमित्त रविवार को बीडीओ निशात अंजुम ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. प्रखंड सभाकक्ष में आहूत बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम किस्त प्राप्त करनेवाले लाभुकों को दूसरी किस्त के लिए जाति प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. सभी पंचायत सेवकों को पांच दिन के अंदर सभी लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र जमा कराने को कहा गया. बैठक में बीपीआरओ रजनीश कुमार, अबुआ आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सन्नी कुमार, पवन मंडल, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू समेत कई पंचायत सचिव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है