डीसी ने की जनशिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा

समाहरणालाय सभागार कक्ष में सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:21 PM

गिरिडीह. समाहरणालाय सभागार कक्ष में सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने विभागवार जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत पोर्टल पर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए. इसके साथ ही अधिकारी समय-समय पर जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम को भी चेक करें और निर्धारित समयावधि में ही शिकायतों को हल करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिया कि जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी दीपम कुमार दूबे, अपर समाहर्ता विजय कुमार बिरुआ, उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको, सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version