डीसी ने की तीनों नगर निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा

डीसी ने तीनों नगर निकायों क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में की गयी बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:35 PM

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में तीनों नगर निकायों में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने जिला अंतर्गत तीनों नगर निकायों नगर निगम गिरिडीह, नगर पंचायत बड़की सरैया, नगर पंचायत धनवार अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन, जलापूर्ति योजना आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीसी श्री लकड़ा ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की निरीक्षण करने के निर्देश दिये. उन्होंने तीनों नगर निकायों क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में की गयी बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. डीसी ने नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित विभाग से संपर्क कर कार्य करने की बात कही. बैठक में अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version