10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बैठक हुई.

गिरिडीह. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसमें विभिन्न कोषांग के कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को काम में लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. समीक्षा के क्रम में सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, लॉ एंड ऑर्डर, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रांग रूम आदि कोषांगों के संबंधित नोडल अधिकारी से कार्यों की जानकारी ली. बैठक में डीडीसी दीपक दुबे, सदर एसडीओ विसुप्ते श्रीकांत, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरूआ, उपनगर आयुक्त विशालदीप खलको, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो समेत संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें