14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की विभिन्न कोषांग के कार्यों की समीक्षा की

आपसी समन्वय स्थापित कर जल्द मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराएं

आपसी समन्वय स्थापित कर जल्द मतदाता सूचना पर्ची का वितरण कराएं

गिरिडीह.

लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त मंगलवार को डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने निर्वाचन की तैयारियों को ले विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान डीसी श्री लकड़ा ने सभी कोषांगवार समीक्षा करते हुए निर्वाचन को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया और निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि एमसीसी से संबंधित मामले आते हैं तो उसका उचित रिकॉर्ड रखें और सी-विजिल के माध्यम से उन सभी का समाधान सुनिश्चित कराएं. इसके अलावा अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए. वहीं डाक मत पत्र से मतदान होनेवाले प्रक्रिया की भी समीक्षा करते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वालों की जानकारी ली. इसके अलावा डीसी श्री लकड़ा ने सभी बीडीओ-सीओ को सख्त निर्देश दिया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द मतदाता सूचना पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराने की बात कही. इस दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी, 31 गांडेय विधानसभा, अनुमंडल पदाधिकारी,वरीय/नोडल पदाधिकारी, डाक मत पत्र कोषांग, नोडल कार्मिक कोषांग, नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग, अभ्यर्थी कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग जिला नियंत्रण कोषांग समेत निर्वाचन के कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें