11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में डीसी ने शुरू किया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

धनवार प्रखंड की तीन पंचायतों उत्तरी डोरंडा, बल्हरा तथा महेशमरवा में शिविर लगा. ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर से संबंधित जानकारी ली. हालांकि, पिछले शिविरों की अपेक्षा इस बार भीड़ कम दिखी.

गिरिडीह के सभी प्रखंडों में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुआ. गिरिडीह प्रखंड के जशपुर व फुलची पंचायत में शिविर लगा. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्यक्रम के के लिए गिरिडीह जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थित रहते हैं. कहा कि शिविर में मंइयां सम्मान, अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन व मत्स्य, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस की योजनाओं के लिए विभागों अपना-अपना स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित कर रहे हैं.

ऑन द स्पाॉट किया जा रहा समस्याओं का समाधान

आमजनों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनीटरिंग की जा रही है. आवेदनों को ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे आवेदक अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिलास्तर के अधिकारी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. विभागों ने योजनाओं की जानकारी देने के लिए पंपलेट का वितरण भी किया. अबुआ आवास योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये. बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, वन अधिकार पट्टा, साइकिल, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा हुआ. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन, केसीसी समेत अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया. गिरिडीह प्रखंड के जशपुर जशपुर पंचायत में 492 व फुलची पंचायत में 607 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख कुमार सौरभ समेत वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

धनवार प्रखंड की तीन पंचायतों में लगा शिविर

धनवार प्रखंड की तीन पंचायतों उत्तरी डोरंडा, बल्हरा तथा महेशमरवा में शिविर लगा. ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर से संबंधित जानकारी ली. हालांकि, पिछले शिविरों की अपेक्षा इस बार भीड़ कम दिखी. मंईयां सम्मान योजना को लेकर ग्रामीण भटकते रहे. कुछ ग्रामीण जमीन से संबंधित समस्या को लेकर लीओ व अंचल कर्मियों से मिले. उनकी समस्या का निदान किया गया. मनरेगा योजना से जुड़े कर्मी, पंचायत सेवक समेत मुखिया हड़ताल पर हैं, इसका प्रभाव शिविरों में देखा गया. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों पंचायतों में पहले दिन का शिविर सफल रहा. कहा कि शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास, पेंशन को लेकर आवेदन मिले हैं. आवेदनों को ऑनलाइन किया गया. मौके पर सीओ गुलजार अंजुम, कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, राकेश कुमार, विकास वर्मा, अजीत चौधरी, सुनील कुमार, सुरेंद्र बर्णवाल, निखिल मंडल आदि मौजूद थे.

जमुआ के करिहारी व पांडेयडीह पंचायत में दो हजार आवेदन मिले

जमुआ प्रखंड के करिहारी व पांडेयडीह पंचायत सचिवालय में शिवर लगाा. पांडेयडीह में नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकार वसीम अहमद उपस्थित थे. श्री अहमद ने कहा कि शिविर में लोग 36 योजनाओं से संबंधित आवेदन ऑनलाइन करा सकते हैं. पांडेयडीह में 11 सौ आवेदन व करिहारी में 900 सौ आवेदन जमा हुए. मौके पर जिप सदस्य बिजय पांडेय, पंसस आशीष मोदी, कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, प्रभारी पंचायत सचिव संदीप कुमार, अमित वर्मा, महेंद्र पासवान, शाहिद अख्तर, सुमित कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.

अबुआ आवास के लिए मिले सबसे अधिक आवेदन

बगोदर प्रखंड की धरगुल्ली व कुदर पंचायत से शिविर की शुरुआत हुई. पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले योजना, जाति, आय, आवासीय, प्रमाण पत्र को लेकर विभिन्न स्टॉल के लिए आवेदन लिए जा रहे थे. धरगुल्ली पंचायत में पेंशन के लिए 174, अबुआ आवास के 550, जाति के 13 आवेदन प्राप्त किया गया. वहीं कुदर पंचायत में अबुआ आवास के लिए 250, पेंशन के लिए 150, प्रधानमंत्री फसल योजना दो लोगों ने आवेदन जमा किया. यहां 90 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया. मौके पर बगोदर बीडीओ अजय वर्मा समेत अन्य विभागों के लोग मौजूद थे.

सरिया प्रखंड के पंचायत भवन में किया गया आयोजन

सरिया प्रखंड क्षेत्र के सरिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 2 तथा वार्ड नंबर 4 के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन सरिया (उत्तरी) पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित किया गया. नगर प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि शिविर में 175 लोगों ने आवेदन जमा किये. सरिया प्रखंड क्षेत्र के घुठिया पेसरा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. सरिया नगर पंचायत के शिविर में नगर प्रबंधक विशाल सिंहा, देवेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, भरत कुमार महतो, अजय कुमार गुप्ता, मणिलाल सोरेन, अंजू वर्मा, अंजू देवी, अनीता देवी, राजेश रवानी, बीआरपी अजीत कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, गोपाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.

पीरटांड़ में भी कार्यक्रम की हुई शुरुआत

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार से पीरटांड़ में भी हो गयी. सिमरकोढी पंचायत से शुरू हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एलआरडीसी जीतराय मुर्मू, प्रमुख सविता टुडू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी आदि उपस्थित थे. मौके पर शिविर में लगे स्टालों में आवेदन लिये गये. इस दौरान एलआरडीसी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े. आपके गांव में आपकी हर समस्या का समाधान हो. बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि शासन का मकसद यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले यही. मौके पर सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किया.

बदवारा पंचायत : महिला समूह को स्वरोजगार के लिए मिला चेक

बेंगाबाद प्रखंड की बदवारा पंचायत सचिवालय में ‘आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौथे फेज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. शुरुआत प्रमुख मीना देवी, बीडीओ निशा कुमारी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिया गया. सर्वाधिक अबुआ आवास, पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का आवेदन आया. कार्यक्रम में महिला समूह को स्वरोजगार के लिए डमी चेक दिया गया. कार्यक्रम में आम जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त दवा का वितरण किया गया. वहीं पशुपालन विभाग की ओर से भी दवा बांटी गयी. हड़ताल पर रहने के कारण मुखिया, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक कार्यक्रम में दूर रहे.

Also Read: Ranchi News: बरसात खत्म होने को है, किसानों ने कर दिया गड्ढा, नहीं मिल रहा पौधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें