Giridih News: डीसी ने लिया मतदान की तैयारियों का जायजा

Giridih News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने डिस्पैच सेंटर में सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:46 AM

Giridih News: विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डिस्पैच सेंटर, कृषि फार्म हाउस पचंबा, विवाह भवन तथा महेशलुंडी आदि का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए. विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त एवं व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन कार्य के संपादन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सुगमतापूर्वक सामग्रियों के डिस्पैच को लेकर कई उचित दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को सुगमता पूर्वक सारी सामग्री का वितरण हो, इसके लिए आवश्यक तैयारी कर लें. मतदान कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पानी की व्यवस्था रखेंगे. वाहनों की पार्किंग को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version