समय पर पौधरोपण सुनिश्चित करें : डीडीसी
समाहरणालय के सभागार कक्ष गुरुवार को डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के साथ बैठक की.
समाहरणालय के सभागार कक्ष गुरुवार को डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि पौधरोपण कार्य समय पर करना सुनिश्चित करें. कहा कि वर्तमान में बरसात का मौसम है. इस समय बागवानी या पौधरोपण करना लाभकारी होगा. इसके अलावे उन्होंने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही निर्माण कार्यों को समय पूरा करने की बात कही. इसके साथ ही किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के किसानों को समेकित कृषि प्रणाली हेतु प्रशिक्षित किया जाये, जिससे कि उनको सालों भर आय मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में तीनों मौसम में नगदी फसल लगायें. इसके अलावा उन्होंने समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना अंतर्गत सभी संरचनाओं का निर्माण व कर्मियों का मानदेय तैयार कर कृषि निदेशालय, रांची को भेजा जाये, ताकि सभी को राशि का भुगतान किया जा सके. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है