Giridih News: जंगल में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेड़मुक्का निवासी शनीचर दास का शव बुधवार को उसके घर के बगल जंगल से पुलिस ने बरामद किया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया.
बताया गया की शनीचर दास अपने गांव के बगल में ही जंगल की ओर गया हुआ था. काफी देर बीतने के बाद जब वह वापस नहीं आया तो उसके परिजन उसे ढूंढने लगे. लेकिन फिर भी वह नहीं मिला. बाद में जब कुछ लोग इसके घर के बगल जंगल में गए हुए तो इसका शव देखा.
इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी.इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गला दबाकर शनीचर दास की हत्या की गयी है. बताया कि कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल चल रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
घटना के बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. मृतक के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है