कुआं में तैरता मिला युवक का शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं
मृतक की पहचान गांव के ही धनेश्वर कोल उर्फ भैरव कोल (28) के रूप में हुई. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इधर घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
बेंगाबाद पंचायत के बसनबारी गांव में रविवार की सुबह कुएं में तैरता हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह कुएं से पानी निकालने गयीं महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने हो-हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गांव के ही धनेश्वर कोल उर्फ भैरव कोल (28) के रूप में हुई. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इधर घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. इधर सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना के एसआई सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी व दो संतान छोड़ गया हैं. परिजनों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद रोज की तरह वह घर के बगल स्थित कुआं के पास सोने गया था. सुबह गांव की महिलाएं जब पानी लेने कुआं के पास पहुंची तब घटना की जानकारी हुई. मृतक की पत्नी फिलहाल मायके में है. एसआई सुरेंद्र सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है