13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: तलाब किनारे बोरे में मिला 15 दिनों से लापता युवक का शव

Giridih News: पुलिस ने बोरे में बंद लाश को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मौजूदगी में बोरा को खोला. प्लास्टिक और जूट के बोरे से लिपटा हुआ शव पाया गया. लोगों ने बताया कि कई दिनों से तालाब में शव पड़ा होने से फैल रही दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही थी. शव की पहचान नावाहार गांव के सुगन मरांडी (22) के रूप में हुई. बताया गया कि युवक विगत 15 दिनों से लापता था.

बडकीटांड व खुटरीबाद की सीमा पर स्थित तालाब के किनारे बोरे में एक युवक का शव मिलने की इलाके में सनसनी फैल गयी. खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बडी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बोरे में बंद लाश को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मौजूदगी में बोरा को खोला. प्लास्टिक और जूट के बोरे से लिपटा हुआ शव पाया गया. लोगों ने बताया कि कई दिनों से तालाब में शव पड़ा होने से फैल रही दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही थी. शव की पहचान नावाहार गांव के सुगन मरांडी (22) के रूप में हुई. बताया गया कि युवक विगत 15 दिनों से लापता था. शव मिलने की बात सुनकर उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद क्षेत्र परिजनों की चीत्कार से गूंज उठा. शव पाये जाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. जबकि थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. छानबीन के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले में छानबीन की जा रही है.

तालाब से बाहर खींचकर बोरे को नोच रहे थे कुत्ते, इसके बाद हुआ खुलासा

बताया जाता है कि तालाब के किनारे सुबह कुछ कुते एक बंद बोरे को नोच रहे थे. आसपास के ग्रामीण जब उक्त तालाब के पास पहुंचे तो उनकी नजर कुतों पर पड़ी. ग्रामीणों ने पहले कुत्ते को भगाया और नजदीक गये. लेकिन भारी दुर्गंध के कारण कुछ कर नहीं पाये. ग्रामीणों के अनुसार बंद बोरे में रस्सी बंधी हुई थी. अंदेशा जताया जा रहा कि पहले युवक की हत्या की गयी होगी. इसके बाद शव को प्लास्टिक में लपेटने के बाद चोकर के बडे बोरे में बंद कर रस्सी से पत्थर बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया. पत्थर के वजन के कारण शव तालाब मे डूबा रह गया. इधर रस्सी को खिंचकर कुते शव को तालाब के किनारे ले आये. तब जाकर मामला सामने आया.

14 दिन पूर्व लापता हुआ था युवक

बताया जाता है कि पैकल मरांडी का पुत्र सुगन मरांडी (22) पिछले 14 दिनों से घर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. वह मजदूरी कर जीवन यापन करता था. युवक के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर आवश्यक मदद की गुहार लगायी थी. पुलिस के चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण मदद नहीं मिल पायी. इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया देवेंद्र यादव के घर पहुंचकर सहयेाग मांगा. मुखिया ग्रामीणों के साथ छह दिन पूर्व बेंगाबाद थाना पहुंचे और पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से मिलकर आवश्यक छानबीन की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें