Giridih News :खेत में मिला युवक शव, सूचना पर पहुंची पुलिस

Giridih News :गांडेय थाना क्षेत्र के नईटांड़ (बरमसिया) के समीप खेत की मेढ़ पर एक युवक का शव मिला. शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:13 AM

गांडेय थाना क्षेत्र के नईटांड़ (बरमसिया) के समीप खेत की मेढ़ पर एक युवक का शव मिला. शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद के का मुंशी टुडू अपने रिश्तेदार के घर केंदुआटांड़ आया था. शुक्रवार की शाम वह साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में नईटांड़ बरमसिया के समीप खेत की मेढ़ पर बने पगडंडी पर अनियंत्रित होकर साइकिल के साथ वह गिर गया. सुनसान होने के कारण रात में किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. ठंढ में रात-भर मुंशी खेत में अचेत अवस्था में पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गयी. सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद गांडेय थाना को सूचित किया गया. सूचना पर गांडेय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version