नदी में तैरता मिला वृद्ध महिला का शव
गुनियाथर ओपी क्षेत्र के चिरुडीह स्थित बढ़नेर नदी में रविवार की सुबह 65 वर्षीय महिला का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया.
देवरी. गुनियाथर ओपी क्षेत्र के चिरुडीह स्थित बढ़नेर नदी में रविवार की सुबह 65 वर्षीय महिला का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. शव की पहचान चिरुडीह के टोला रनवाशेर निवासी सुमिया देवी पति स्व. मदेली भुला के रूप में हुई. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुमिया शनिवार को ही घर से निकली थी. घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि सुमिया देवी स्न्नान करने या शौच के लिए नदी गयी होगी, जहां वह डूब गयी. नदी में जहां शव मिला, वहां 10-12 फीट गड्ढा है. नदी में शव रहने की सूचना पर गांव के लोग साथ-साथ महिला के परिजन पहुंचे. इसके बाद शव की पहचान हुई. सूचना पर गुनियाथर ओपी के प्रभारी श्रीकांत कुमार चिरुडीह पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है