अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के डुमरबकी स्थित तालाब में रविवार की सुबह 42 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पुरहारा निवासी नारायण यादव उर्फ टेकन यादव के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:15 PM

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाडीह पंचायत के डुमरबकी स्थित तालाब में रविवार की सुबह 42 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पुरहारा निवासी नारायण यादव उर्फ टेकन यादव के रूप में की गयी है. शव के समीप तालाब की मेढ़ पर उगी झाड़ी में उसका कपड़ा फेंका हुआ पाया गया. मृतक के परिजनों ने मारपीट कर नारायण यादव की हत्या कर दिये जाने की आशंका जतायी है. हत्या के संलिप्त रहने के संदेह में ग्रामीणों ने महिला की पिटाई भी कर दी. वहीं महिला का कहना है कि नारायण यादव आये दिन उसे परेशान करता था और कहता था कि तुमसे बात नहीं हुई तो तुम्हारे घर के पास फांसी लगा लूंगा. इसी क्रम में उसने घर के पास फांसी लगा ली. आरोपी महिला का कहना है कि मैंने हत्या नहीं की है केवल अपने घर के पास से उसका शव हटाकर तालाब के पास फेंका है. घटना की सूचना पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार, एसआई नंद कुमार यादव, एएसआई धर्मेंद्र सिंह, इस्माइल मरांडी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पर उसका उपचार हुआ. इसके साथ ही मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. घटना से आहत मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व जिप सदस्य मीरा तिवारी, मुखिया बाबूमणि सिंह, माले नेता रामकिशुन यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

शनिवार दोपहर में घर से निकला था नारायण

मृतक की पत्नी प्रमिला देवी के मुताबिक शनिवार की दोपहर में ही उसका पति घर से निकला था. रविवार की सुबह में शव मिलने की जानकारी हुई. बताया कि गांव की ही एक महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जाहिर करते हुये मृतक की पत्नी ने कहा कि उसी महिला ने अपने सहयोगियों ने साथ मिलकर उसके पति नारायण यादव की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इधर घटना की सूचना पर भेलवाघाटी थाना व गुनियाथर ओपी के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थ पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस के द्वारा शव को जब्त कर लिया गया है. वहीं आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिवार के सदस्यों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

तीन वर्ष से चल रहा था अवैध संबंध

नारायण यादव की पत्नी प्रमिला देवी के मुताबिक विगत तीन सालों से उसके पति का प्रेम संबंध गांव की एक महिला के साथ चल रहा था. महिला अक्सर उसके घर पर पहुंचकर उसके पति नारायण यादव को बुलाकर ले आती थी. जब, वह विरोध करती थी, तब उसका पति कहता था कि वह उसके बिना नहीं रह पायेगा.

प्रेम त्रिकोण में हत्या की चर्चा

इधर नारायण यादव की घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि प्रेम त्रिकोण में नारायण यादव की हत्या हुई है. जिस महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. उक्त महिला का प्रेम प्रसंग कुछ अन्य युवकों के साथ भी चल रहा था.

आरोपी महिला ने प्रेम संबंध से किया इनकार, कहा फंदे में झूल रहा था शव

आरोपी महिला ने हत्या की घटना में संलिप्तता से इनकार किया है. कहा कि मृतक के साथ इसका प्रेम संबंध भी नहीं था. वह उसके साथ अक्सर छेड़खानी करता था. इसकी शिकायत भी पुलिस से की गयी थी. इसके बाद भी वह परेशान करता था. कहता था कि अगर मेरा बात नहीं मानोगी तो तुम्हारे घर के पास फांसी लगाकर जान दे देंगे. बीते रात को बच्चे को लघुशंका करवाने के लिए घर से बाहर निकली तो देखा की नारायण फंदे में लटक रहा है. घर के आंगन में शव रहने को लेकर अपने गोतनी को जगाया और शव को तालाब के पास ले जाकर फेंक दिया. शव के पास पड़े उसके कपड़े को झाड़ी में छिपा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version