चंदा कर गांव लाया प्रवासी मजदूर का शव
चंदा कर गांव लाया प्रवासी मजदूर का शव
गावां. गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत निवासी जवाहर प्रसाद यादव(38 वर्ष), पिता स्व. भूखल राउत की मौत बीती रात मुंबई में हो गयी. घटना की खबर सुनकर मृतक जवाहर यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि जवाहर घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वहीं इनकी मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक अपने पीछे एक 12 वर्षीय पुत्री व नौ वर्षीय पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गया है. पंसस अखलेश यादव ने सांख पंचायत के सभी ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां के ग्रामीणों के सहयोग से प्रवासी मजदूर का शव गांव तक लाया जा सका. सभी ग्रामीणों ने चंदा कर शव को लाया है. पीड़ित परिवार को जिस तरह से आपलोगों ने सहयोग किया. मानवता की यही पहचान और सच्चा धर्म है. प्रवासी मजदूरों के लिए जो भी सरकारी मुआवजा सरकार की तरफ से प्रावधान है हमलोग बहुत जल्द दिलाने की कोशिश करेंगे.