मृतक प्रवासी श्रमिक का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

सरिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी प्रवासी श्रमिक निर्मल महतो की मौत बीते दिनों इलाज के दौरान मुंबई में हो गई थी. उसका शव रविवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:02 AM
an image

सरिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी प्रवासी श्रमिक निर्मल महतो की मौत बीते दिनों इलाज के दौरान मुंबई में हो गई थी. उसका शव रविवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. बताते चलें कि श्रमिक निर्मल महतो की विगत दिनों मुंबई में तबीयत खराब हो गई थी. युवक ड्राइवर का काम करता था. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था. पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की सूचना पर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही तत्काल श्रम अधीक्षक गिरिडीह से फोन से वार्ता कर श्रमिक विभाग से प्रवासी मजदूर को मिलने वाली आश्रित परिजन को मुआवजा राशि देने की बात कही. इस दौरान पूर्व विधायक ने कम्पनी के ठेकेदार से भी वार्ता कर मुआवजा की मांग की. मौके पर रंजीत मंडल, नरेश रजक, बिनोद महतो, मोहन कुमार, आफताब अहमद, रामलाल महतो, रुपलाल महतो, पप्पू रंजन, बलदेव महतो, कालेश्वर महतो, खीरो महतो, रामेश्वर महतो सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version