मां-बेटी का शव पहुंचा कुबाडीह, गांव में पसरा मातम

शनिवार को तोपचांची में हुई सड़क दुर्घटना में मृत सरिया थाना क्षेत्र के कुबाडीह निवासी दुलारचंद राणा की पत्नी सुमन देवी व बेटी शिवांगी का शव देर रात कुबाडीह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:50 PM

शनिवार को तोपचांची में हुई सड़क दुर्घटना में मृत सरिया थाना क्षेत्र के कुबाडीह निवासी दुलारचंद राणा की पत्नी सुमन देवी व बेटी शिवांगी का शव देर रात कुबाडीह गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पूरे गांव में मातम छा गया. दुलारचंद की बूढ़ी मां तथा 15 वर्षीय भाई पंकज कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर विधायक विनोद कुमार सिंह व पूर्व विधायक नागेंद्र महतो रविवार को पीड़ित के घर यहां पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. विधायक श्री सिंह ने राज्य सरकार से एक्सीडेंटल मुआवजा दिलाने में सहयोग की बात कही. वहीं, पूर्व विधायक श्री महतो ने मौके पर से ही तोपचांची थाना प्रभारी से वाहन मालिक के बारे में पता कर उचित मुआवजा दिलाने पर जोर दिया. साथ ही दुर्गापुर में भर्ती घायल दुलारचंद व उसके पुत्र के पास अपने सहयोगी को भेजकर यथासंभव सहयोग की बात कही. इस मौके पर छोटे लाल यादव हेमलाल मंडल (छोटू) सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

क्या है घटना

मालूम रहे कि शनिवार को सरिया के कुबाडीह निवासी दुलारचंद राणा अपनी पत्नी सुमन देवी, पुत्री शिवांगी कुमारी व पुत्र रुद्रांश को लेकर बाइक से शादी समारोह में शामिल होने कतरास जा रहे थे. इसी दौरान तोपचांची के मदैयडीह के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी की. दुलारचंद की पत्नी बच्चों को पानी पिलाने लगी. इसी दौरान तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक समेत पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें सुमन देवी व उसकी पुत्री की मौत हो गयी. वहीं, दुलारचंद व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version