Giridih News: 40 दिन से मलेशिया में पड़ा है औरा के संजय महतो का शव, परिजन परेशान
Giridih News: मलेशिया में काम करने के दौरान बीते 40 दिन पूर्व मौत हो गयी. लेकिन अभी तक प्रवासी मजदूर का न तो शव पहुंचा और न ही परिजनों को कंपनी की ओर से मिलने वाली राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो पाया है. इस कारण परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है. मृतक के परिजन अपने घर के सदस्य का अंतिम दर्शन के लिए राह देख रहे हैं.
बगोदर थाना क्षेत्र के औरा के प्रवासी मजदूर संजय महतो की मलेशिया में काम करने के दौरान बीते 40 दिन पूर्व मौत हो गयी. लेकिन अभी तक प्रवासी मजदूर का न तो शव पहुंचा और न ही परिजनों को कंपनी की ओर से मिलने वाली राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो पाया है. इस कारण परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है. मृतक के परिजन अपने घर के सदस्य का अंतिम दर्शन के लिए राह देख रहे हैं. बता दें कि औरा के संजय महतो की मौत दो सितंबर को हो गई थी. इसे लेकर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मृतक के परिजनों से मिले और समस्याओं को जाना. वहीं दुख की घड़ी में परिजनों से मिलकर हिम्मत बंधाया. पूर्व विधायक श्री महतो ने तत्काल केइसी कंपनी से मलेशिया में कार्यरत उच्च अधिकारियों से वार्ता की. पीड़ित आश्रितों के लिए उचित मुआवजा भुगतान करने की मांग की. साथ ही कहा कि मृतक के शरीर को जल्द से जल्द उसके घर भेजा जाये. बताया जाता है कि मृतक मलेशिया के केइसी ट्रांसमिशन कंपनी में काम करता था. काम करने के दौरान एक हादसे में मौत हो गयी थी. मृतक अपने पीछे पत्नी सुनिता देवी, लक्ष्मी कुमारी, राधिका कुमारी और सत्यम कुमार समेत भरापुरा परिवार को छोड़ गया है. मौके पर बलदेव महतो, भीम महतो, हीरालाल महतो, बालेश्वर महतो, कैलाश महतो भी पहुंचकर इस दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है