संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
जमुआ थाना क्षेत्र की बदडीहा टू पंचायत अंतर्गत चांद करहाडीह गांव निवासी बाबूलाल सिंह के के पुत्र गुड्डू सिंह (30 वर्ष) का शव गांव के मुख्य सड़क स्थित एक पुलिया में मिला.
जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र की बदडीहा टू पंचायत अंतर्गत चांद करहाडीह गांव निवासी बाबूलाल सिंह के के पुत्र गुड्डू सिंह (30 वर्ष) का शव गांव के मुख्य सड़क स्थित एक पुलिया में मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक के पिता बाबूलाल सिंह ने कहा कि उसका पुत्र गुडडू 11 अप्रैल की शाम में घर से खरगडीहा बाजार जाने की बात कह कर निकला. रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. 12 अप्रैल शुक्रवार की सुबह उसकी काफी खोजबीन की गयी. संगे-संबंधियों से भी पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की रात सूचना मिली कि गुड्डू का शव गांव के पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है. आनन-फानन में हमलोग शव को घर ले आये. 13 अप्रैल को दाह संस्कार करने के लिए तैयारी की जा रही थी. शव का स्नान करने के लिए जब लोग उसके शरीर से कपड़ा उतरा तो देखा कि शरीर पर कई जगह चोट के साथ-साथ गर्म पानी डालने से जलने के निशान मिला. इसके बाद जमुआ थाना प्रभारी को सूचना देकर न्याय दिलाने का गुहार लगायी. आवेदन मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने गिरिडीह भेज दिया है. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.