Loading election data...

Giridih News: पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी से एक पैर काटा, दूसरा पैर तोड़ डाला

Giridih News: गंभीर रूप से घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने उसका भाई वहां गया. इस दौरान हमलावरों ने युवक के भाई की गर्दन दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. ग्रामीणों के जुटने के बाद उक्त लोग वहां सं भाग निकले. घायल युवक का इलाज धनबाद में चल रहा है. इधर बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:25 PM

लुप्पी पंचायत के कदमाटोल गांव में पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के उपर जानलेवा हमला कर दिया. इल दौरान हमलावरों ने युवक की जमकर पिटाई करने के साथ ही धारदार हथियार से युवक का एक पैर काट डाला. जबकि दूसरे पैर को तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने उसका भाई वहां गया. इस दौरान हमलावरों ने युवक के भाई की गर्दन दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. ग्रामीणों के जुटने के बाद उक्त लोग वहां सं भाग निकले. घायल युवक का इलाज धनबाद में चल रहा है. इधर बुधवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में फागू ठाकुर ने कहा है कि विगत शुक्रवार की शाम उसका भाई आनंद ठाकुर गांव के तालाब में स्नान कर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व से गांव के ही दूसरे पक्ष के पांच युवक हरवे हथियार के साथ घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही आंनद वहां पहुंचा उक्त लोगों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक युवक ने कुल्हाड़ी से उसके पैर पर वार करना शुरू कर दिया. वहीं मार मारकर दूसरा पैर भी तोड़ डाला. गिरने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब अपने भाई को बचाने गया तो गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान आसपास के ग्रामीण वहां जुटने लगे तो हमलावर मौके से भाग निकले. भागने के दौरान दोनों भाईयों को मारकर तालाब में फेंक देने की धमकी दी है. ग्रामीणों के सहयोग से घायल आनंद को इलाज के लिए धनबाद में भर्ती कराया गया है. इधर आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version