बनियाडीह पहाड़ी के पास अपराधियों ने पहले मिर्च का पाउडर डाला फिर किया हमला
गिरिडीह. सीसीएल कोलियरी क्षेत्र सुरक्षा गार्ड रिंकू गुप्ता पर रविवार की रात कोयला व लोहा चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमला में सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद जीएम बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह, एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीसीएल अस्पताल के चिकित्सक डॉ परिमल सिन्हा समेत कई अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि रिंकू लगातार रात में सीसीएल कोलियरी इलाके से कोयला व लोहा चोरी करने वालों को खदेड़ कर भगाते रहा है. पूर्व में भी कोयला व लोहा चोर गिरोह के सदस्यों ने रिंकू को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. रविवार की रात करीब 10.30 बजे रिंकू सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के पहाड़ी वाले रास्ते से जा रहा था. इसी दौरान अचानक अज्ञात अपराधियों ने रिंकू को घेर कर उसके आंख में मिर्च का पाउडर डाल कर पिटाई शुरू कर दी. अपराधियों ने बरबर्ता दिखाते हुए उसका कान काट दिया. जानकारी मिलने पर रिंकू के साथियों ने घटना की जानकारी जीएम बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह और मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिंकू का हाल जाना. हालांकि, घटना के बाद रिंकू काफी देर तक बेहोश रहा. इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.घटना के संबंध में एसपी से की गयी है बात : जीएम
जीएम बासब चौधरी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड पर हमला की सूचना गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को भी दी गयी है. एसपी से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहा कि लगातार सीसीएल कोलियरी इलाके में कोयला व लोहा चोर सुरक्षा गार्डों पर हमला किया जा रहा है. इस संबंध में ऐसे कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. ऐसे लोग जेल जाते हैं और जेल से छूटने के बाद फिर से इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. कहा कि कोयला व लोहा चोरी रोकने के लिए पुलिस व सीसीएल की सुरक्षा टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. रिंकू पर हमला करने वालों का का नाम भी सामने आया है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर की गयी है पूछताछ : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीएल के सुरक्षा गार्ड रिंकू गुप्ता पर जानलेवा हमला मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हमला करने वालो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है