डीलर पर चावल की कालाबाजारी का आरोप

बिरनी : बिरनी प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत के भलुवा के ग्रामीणों ने संबंधित डीलर पर दो माह के चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत कार्डधारियों ने गुरुवार को बीसीओ व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा से की. कहा कि भलुवा के डीलर मेमुना खातून के पति इकबाल अंसारी द्वारा दिसंबर का […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 12:50 AM

बिरनी : बिरनी प्रखंड अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत के भलुवा के ग्रामीणों ने संबंधित डीलर पर दो माह के चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत कार्डधारियों ने गुरुवार को बीसीओ व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा से की. कहा कि भलुवा के डीलर मेमुना खातून के पति इकबाल अंसारी द्वारा दिसंबर का चावल जनवरी माह में वितरित किया गया है. मार्च का चावल अभी कार्डधारियों के बीच बांटा जा रहा है.

जबकि जनवरी व फरवरी माह का चावल नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर ने दो माह का चावल व केरोसिन की कालाबाजारी की है. इस संबंध में उक्त डीलर के पति ने कहा कि सभी माह के चावल का वितरण कर दिया गया है. कुछ लोग राजनीति कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं. इधर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि कार्डधारियों ने लिखित शिकायत दी है. इसकी जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version