Giridih News: डीलर व कार्डधारकों ने एक-दूसरे पर लगाये गंभीर आरोप, थाना में आवेदन
Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के भिंगोडीह के डीलर और कार्डधारियों ने एक दूसरे के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए थाने को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
शुक्रवार को एक ओर जहां डीलर महादेव दास ने राशन मांगने आये कार्डधारियों के विरुद्ध मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए कहा कि अलगदेशी के कई ग्रामीण आये और बिना आवंटन के राशन की मांग करने लगे.
मना करने पर पंजी फाड़ दी और कुछ नगदी भी लूट कर चले गये. हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी : इधर, प्रवीण चंद्र विश्वकर्मा, अकाली देवी, दिलो देवी, मुन्नी देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डीलर के पास जब भी राशन लेने जाते हैं, तो पहले अंगूठा लगाया जाता है और उसके बाद राशन बाद में देने की बात कहकर टाल दिया जाता है. यह सिलसिला बीते कई माह से चल रहा है. बीते गुरुवार को भी वे सभी राशन लेने गये थे, परंतु अंगूठा लगवाया और एक सप्ताह बाद आने को कहा गया. वे सभी राशन मांगने की जिद पर अड़ गये तो डीलर और उसके बेटों ने गाली-गलौज करते हुए सभी को अंजाम भुगतने, हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए खुद ही पंजी फाड़ दी और बोला कि जो राशन बेचकर कमाए हैं उससे मुकदमा ही लड़ेंगे, लेकिन राशन नहीं देंगे.प्रभारी कह रहे कार्रवाई हो रही है
इधर, ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि दोनों के आवेदनों पर छानबीन जारी है और आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. धनवार प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों से मामले की जानकारी मिलते ही जांच-पड़ताल की गयी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है