3 बच्चों समेत एक महिला की जलने से हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला…

धनवार थाना के परसन ओपी अंतर्गत पुररेख कला गांव में मंगलवार सुबह एक महिला व उसके 3 बच्चों की मौत जलने से हो गयी. तीनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां की मौत रेफरल अस्पताल, धनवार में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 3:59 PM

राजधनवार (गिरिडीह) : धनवार थाना के परसन ओपी अंतर्गत पुररेख कला गांव में मंगलवार सुबह एक महिला व उसके 3 बच्चों की मौत जलने से हो गयी. तीनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मां की मौत रेफरल अस्पताल, धनवार में इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 3 बच्चों के साथ एक महिला की मौत आग से जल कर हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है.

मृतक के परिजन सीताराम यादव से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात दूध को लेकर मृतक सोनिया देवी (35 वर्ष) पति रवींद्र यादव की कहासुनी बड़ी गोतनी रीना देवी से हो गयी थी. सीताराम ने इसकी सूचना फोन पर रात में ही मृतक के पिता धनवार थाना के ही खेतो गांव निवासी चंद्रिका महतो को देकर उन्हें पुररेख आकर अपनी बेटी को समझने व कुछ दिनों के लिए मायके ले जाने का अनुरोध किया था.

Also Read: घर लौटने के सपने और लॉकडाउन के बीच फंसे प्रवासी मजदूरों की कहानी, जानें जो घर लौटे उनका दर्द

लेकिन, मंगलवार की सुबह लगभग 7.45 बजे सोनिया ने अपने 8 वर्षीय पुत्र दिलीप, 5 वर्षीय पुत्री सोनम व 2 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया. मौके पर ही तीनों बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना की तत्काल जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही तोपरसन ओपी प्रभारी रामशंकर उपाध्याय दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सीताराम के सहयोग से झुलस कर तड़प रही सोनिया को किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा.

घटनास्थल पर दो बच्चों का शव बक्से में मिला, वहीं एक बच्चे का शव बिछावन पर पड़ा था. पलंग, बिछावन व बक्सा सबकुछ जल गया था. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि जब रवींद्र के घर से धुआं निकलते देखा, तो कुछ लोग घर के दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजा में ताला लगा था. जब ताला तोड़ा कर घर के अंदर प्रवेश किया, तो एक कमरे में आगलगी से सोनिया तीनों बच्चों के साथ तड़प रही थी. ग्रामीणों ने आग को बुझाते हुए तत्काल पुलिस को सूचित किया.

मृतक के परिजन सीताराम यादव ने बताया कि मेरी भाई की पत्नी ने अपने बच्चों के साथ खुद आग लगा कर खुदकुशी कर ली है. वहीं, मृतक के पिता चंद्रिका महतो ने बेटी के ससुराल वालों पर जला कर मारने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर परसन ओपी प्रभारी रामशंकर उपाध्याय, धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम घटनास्थल से तीनों बच्चों का शव कब्जे में लेकर जाच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version