जवान की मौत, परिजनों ने जतायी आशंका

पाकुड़ के महेशपुर थाना में तैनात जवान बाबूराम हांसदा की मौत बुधवार की रात को हो गयी. जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गहिरजोर गांव का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 10:05 AM
an image

बेंगाबाद. पाकुड़ के महेशपुर थाना में तैनात जवान बाबूराम हांसदा की मौत बुधवार की रात को हो गयी. जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गहिरजोर गांव का रहने वाला था. मृतक अपने पीछे पत्नी सलोमी मुर्मू समेत पांच पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये. मृतक की पत्नी सलोमी मुर्मू के अनुसार बुधवार की रात आठ बजे काफी देर तक दोनों ने मोबाइल पर बातचीत की थी. कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के अलावा अन्य बातें भी हुई थी. चानक रात के 11 बजे थाना से बाबूराम की तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराने तथा थोड़ी देर बाद उसकी मौत की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान तबीयत खराब होने जैसी कोई जानकारी उसे नहीं दी गयी थी. उन्होंने अपने पति की मौत पर आशंका जतायी है. इधर जवान की मौत से परिजनों समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Exit mobile version